कविता – 🌷 ” एहसास “… तारिख – शनिवार, ९ सप्टेंबर २०१७

कविता – 🌷 ” एहसास “…

कवयित्री – तिलोत्तमा विजय लेले 
तारिख – शनिवार, ९ सप्टेंबर २०१७

यूँ अपनीही धूनमें, सागर-किनारे टहलनेका मझा ही कुछ और है …
समय कोईभी हो, चाहे दिन हो या रात हो चाहे सुबह हो या शाम हो …

मौजोंका नजारा, तन-मनको एकदमसे तरो-ताजा करही देता है …
नजर जहाँतक पहुँच पाये, दूर-दूर तक बस्स पानी ही पानी हो …

कभी हलका हरा, कभी भुरा-साँवला हो कभी नीले आकाशकी तरह …
आस्मान मानो पानीके साथ कुछ लुकाछुपी खेलता हुआ …

समुंदर हमे सीखाता है जीने का एक अंदाज, नया-नयासा कुछ अलगसा …
जब जैसा समय आये, जिंदगीका रुख बदलकर समयके अनुसार ढाँल देना …

अगर जोरोंकी पवन बहती हो, मौजोंको उँचा, उपरतक उछाँल देना …
मानो निले-निले अंबरको छूँ लेनेकी दिलकी, तमन्ना ही पूरी करनी हो …

जब मंद-मंद गति से हवाएँ चलती हो, तो स्वयं शांतीदूत बनकर, पेश आना …
चुपचाप से बहते रहना और अपनी ही ” मौज ” में बस्स, ” मस्त ” रहना …!!!

जिंदगी भी कितनी हँसीन, दिलचस्प दिलरुबा जैसी है …
उसकी मात्र आहट भी, होटोंपर पलभर में मुस्कान लाती है …

तो दूसरेही पल आँखोंसे ओझल होकर, पागलसा बना देती है …
सुनहली, रंगीन सुबह पाकर हँसीन ख्वाब बुननेमें मशगूल हो जाती है …

तो पलही भरमें शामके नजारेका खामोश आलम देखकर …
खुद देखते-देखते गायबसी हो जाती है …

यूँही एक अनोखी, मीठीसी प्यास, मनमें जगाती हुई …
एक अनकहा-अनसुना अधुरेपनका, एहसास दिलाती हुई …

🌷@तिलोत्तमा विजय लेले 
🙏🕉️🌅








































Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!