कविता – 🌷 ‘ हसीन पल ‘

कविता - 🌷 ' हसीन पल '
कवयित्री - तिलोत्तमा विजय लेले
तारिख - रविवार, २१ एप्रिल २०२४
समय - दोप्रहर के ३ बजकर ५८ मि.

जिंदगी के कुछ हसीन से पल
आज फिर से आ गये हैं याद...

हर लम्हा जो दिल में समाया था,
नये अंदाजमें फिर सामने आया !

दिलकी धडकने कुछ तेज हुई
पलकें यूॅं ही हैं झुक सी गई...

ये क्या हुआ है पागल मन को,
जो झूम रहा, देखके चांद को !

झोंका हवा का छूंकर गालों को
खुद दिवाना बन के घूम रहा है !

लटों को बिखरा कर चेहरे पर
यूॅं ही छेडखानी क्यूँ कर रहा है ?

🌷@तिलोत्तमा विजय लेले
🙏🕉️🔆


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!