कविता – 🌷 ” सौग़ात “


कविता - 🌷 " सौग़ात "
कवयित्री - तिलोत्तमा विजय लेले

जैसे नयनों से नयना मिले,
ह्रदय ने दे ही दी दस्तक…
मानो दिल ने देके मंजूरी,
बढ़ती ही गई धक-धक…

आंखों ने दे दी सलामी,
प्यार ने ले ली अंगड़ाई…
तन-मन में हलचल हुई,
यूं बातों-बातों में ही…

रिमझिम करतीं बरसात,
और वो हसीन सी रात…
चांद के साथ थी चाँदनी,
और रात ने ली अंगड़ाई…

पहली-पहली मुलाक़ात में,
उसे, दिल तो दे ही चुके है…
मोहब्बत से लिपटी हुई यादें,
जान हाज़िर है अब सौग़ात में…

🌷@तिलोत्तमा विजय लेले
🙏🕉️🔆

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!