कविता :🌷 " ये दिल का मामला है "
कवयित्री : तिलोत्तमा विजय लेले
न जाने रात-दिन ये पागल दिल ढूंढता रहता है,
उन जानी-पहचानी सी ख़्वाबोंवाली गलियों में
नॉर्वे की हसीं वादियों में बार बार झूम उठता है
फ़िर लेकर उड़ान भरे सीधे सीधे इंटरलाकन में
स्विट्जरलैंड में कुछ देर यूं टहलके फ़िर ले जाएं
पॅरिस की बेहतरीन कारीगरी को अनुभव करने
पॅरिस से दिल अभी भरा भी नहीं है तो ले जाएं
नीस की मस्ती और सुंदरता में चार चांद लगाने,
दिल खुशियों की सौग़ात लिये पगला दीवाना है
उपर से ऐसा ढूंढ़ता है जैसे वो एक ही सयाना है
वक्त के इस दहलीज पर आकर खुशियां फैलाएंगे
ये दिल का मामला है थोड़ा मुस्कुराकर पेश आएं…
🌷@तिलोत्तमा विजय लेले
🙏🕉️🔆
Leave a Reply