कविता – 🌷 ‘ जी भरके जी लो ‘

कविता - 🌷 ' जी भरके जी लो '
कवयित्री - तिलोत्तमा विजय लेले
तारिख -  सोमवार, १३ मे २०२४
समय - दोपहर, २ बजकर १ मि.

खिलते कमल के कली जैसी मासूमसी जिंदगी
बच्चों की खिलखिलाती हंसी जैसी खुबसूरती
सुबह सुबह उगते सूर्य किरणों जैसी रंगीन सी
कल-कल बहती हुई नदी जैसी जीवन-दायीनी

जिंदगी के विभिन्न अंगों से बहती ऊर्जा जैसी
सुशांत, शितल, स्थिर झीलों जैसी मनभावन
कभी आस्मान में इकट्ठे हुए घने बादलों जैसी
कभी झर-झर झरते झरनों की तरह चंचलसी

माना कि जिंदगी है बुलबुले के -जैसी उसको,
खूब हँस कर मस्ती में हर पल जी भरके जियो!
जितनी भी खुशीयाँ समेट सको दामनमें भरलो
किस को क्या पता किस पल पे नाम लिखा हो

🌷@तिलोत्तमा विजय लेले
🙏🕉️🔆

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!