कविता – 🌷 ” कस्में-वादें “

कविता - 🌷 " कस्में-वादें "
कवयित्री - तिलोत्तमा विजय लेले

आज रह-रहकर उनकी याद आती रही है
जिन के बिना, ज़िंदगी ही अधूरीसी लगें है…

वो सुनहरे-पल यादगार-लम्हें, कैद-हैं-मनमें
आज तक जिन्दा हैं ज़हन में, नस-नस में…

वो कश्मीर की हसीं वादियां, शांतसा झील
चहू-ओर प्यारा नजारा, रात तारे झिलमिल…

एक साजन-एक सजनी, यूं खुशियां बिखेरे
साथ-ही-साथ जीवन बिताने के, कस्में-वादें…

🌷@तिलोत्तमा विजय लेले
🙏🕉️🔆

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!