कविता – 🌷” अनमोल सीख “


कविता - 🌷" अनमोल सीख "
कवयित्री - तिलोत्तमा विजय लेले

मानवीय जीवन बेहतरीन बनाने के लिए ही
भगवान श्रीकृष्ण ने ये अनमोल सीख है दी…

ये बात स्वीकार कर लेना बेहद आवश्यक है
जीवनभर सबको सबकुछ नहीं मिल पाता है…

कभी खुशीके दिन, कभी दु:खों से भरें बादल
कभी अच्छी सेहत, तो कभी रोग करते घायल…

हर किसी को नहीं मिल सकता है प्यार-दुलार
किसी किसीके नसीबमें मन-मुटाव या दुत्कार…

सवाल अगर स्वयं से करेंगे तो ही सुलझा सकेंगे
अगर दूसरेसे करेंगे तो कईं नये सवाल खड़े होंगे…

हमारी गलतियोंका जब हम वकील बने फिरते हैं
दूसरों की गलतियों को, न्यायाधीश बनें देखते हैं…

इस तरह से तो सही फैसलों के बजाय जीवन में,
निर्माण कर देते हैं ढेरों फासलें ही, रिश्तों-नातों में…

इसीलिए सही-ग़लत, उचित-अनुचित को समझना,
ज़िंदगी में सदा मानवता का समतोल बनाए रखना…

🌷@तिलोत्तमा विजय लेले
🙏🕉🔆

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!