कविता : प्रार्थना 🌷’ जन्म जन्म का नाता ‘

कविता : प्रार्थना 🌷' जन्म जन्म का नाता '
कवयित्री : तिलोत्तमा विजय लेले
ताल - दादरा

तेरा मेरा ये नाता
छूटेना पलभर ओ माता ...
सदा अर्पण ये जीवन,
रहे तेरे चरणों में माता || ध्रु ||

जिये हर-पल
हम सब तेरी
कृपा पर ओ माता ...
नाम तेरा उजाला बन कर,
मन का अंधेरा मिटाता
राह हमें दिखलाता    || १ ||

हम से कोई भूल हुई तो
तेरी शरण में हम आतें ...
आशीष तेरा जब मिल जाये,
जीवन सफल हो जाता || २ ||

नाम तेरा लेकर ओ माता,
सुख-चैन से हम हैं जीते ...
सपने में भी चेहरा तेरा,
सदियों से ही मुस्कुराता || ३ ||

रिश्ता हमारा जन्म जन्म का
न टूटे कभी भी ओ माता ...
जब तक चांद और सूरज गगन में
तब तक हमारा है नाता || ४ ||

🌷@तिलोत्तमा विजय लेले
🙏🕉️🔆


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!